Viral News : हमारी छोरी छोरों से कम है क्या ? आज कल शादियां(marriages) भी चर्चा का विषय बन जाती हैं। और वो इस लिए कि कुछ शादियों कुछ अनोखी चीजें देखने को मिलती है जिसकी वजह से वो चर्चा का विषय बन जाती है। ऐसी ही एक शादी मध्य प्रदेश के रायसेन जिले (Raisen district of Madhya Pradesh)में चर्चा का विषय बनी हुयी है। आपको बता दें कि इस शादी में मालवीय परिवार (Malviya family)की बेटी दुल्हन बनी और उसकी बारात निकली। दुल्हन की बारात ही नहीं निकली बल्कि वह घोड़ी पर सवार होकर बारातियों के साथ सड़क पर बैंड-बाजे के साथ चली।
read more ;Viral : पलक झपकते ही मजदूर बन गया सुपर मॉडल, तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचा दी धूम
इस बारात का वीडियो अब वायरल हो रहा है। भोपाल के सीमावर्ती जिले रायसेन में रतनलाल मालवीय परिवार की बेटी सुरभि की शादी रायसेन जिले के ही सलामतपुर के विजय मालवीय के साथ हुई। विजय मालवीय पुलिस में सेवारत है। सुरभि, रतनलाल की छोटी बेटी है और घर की लाड़ली है। सुरभि ने पिता और परिवारजन से कहा था कि उसकी इच्छा है कि बेटा-बेटी में अंतर नहीं है, यह दिखाने के लिए वह चाहती है कि उसकी भी घोड़ी पर बारात निकले। रतनलाल ने बेटी की इच्छा के मुताबिक घोड़ी पर उसे बैठाकर बारात के रूप में ले जाने का फैसला किया।
सुरभि की घोड़ी पर बारात निकलने की खबर रायसेन में हवा की तरह फैली और उसे देखने के लिए लोग उत्सुक रहे। जब सुरभि घोड़ी पर बैठी तो उसके परिवारों व मित्रों ने तालियां बजाकर अभिनंदन किया। घोड़ी पर बैठकर सुरभि ने डांस भी किया।