Big News :प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता( Kpac Lalita)का मंगलवार देर रात यहां त्रिपुनिथुरा (tripunithura)स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।वह 74 वर्ष की थीं। ललिता(Lalita) के परिवार में उनके अभिनेता-निर्देशक पुत्र सिद्धार्थ भारतन (Siddharth Bharatan)और बेटी श्रीकुट्टी हैं। उनका मलयालम फिल्मों के जाने-माने निर्देशक दिवंगत भारतन के साथ विवाह हुआ था। ललिता केरल संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष थीं(Lalitha was the President of Kerala Sangeet Natak Akademi)। वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं।
read more :Daily Routine Tips :पेश है आपकी हर प्रॉब्लम का एक solution
केपीएसी ललिता के पुत्र सिद्धार्थ भरथन भी मलयालयम फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक हैं। ललिता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट के रूप में की थी। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अलग मुकाम बना लिया था। ललिता ने 1969 में केएस सेथुमाधवन के निर्देशन में बनी फिल्म कूट्टुकुडुमबम से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।