कोरिया। जिले से आत्महत्या की खबर सामने आ रही है। यहाँ पंचायत सचिव ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीँ पुलिस को मौके से एक सुसाइड नॉट भी मिला हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सचिव ने सुसाइड नोट में भरतपुर जनपद सीईओ, पंचायत इंस्पेक्टर और ब्लाक कांग्रेस कमेटी भरतपुर के अध्यक्ष सहित अन्य दो अधिकारियों को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में एक सचिव से 50 हजार रुपये लेकर उसे हटाने की साजिश रचने का भी जिक्र है। सचिव का नाम छत्रपाल सिंह है। मृतक सचिव कुछ दिनों से परेशान था, घर के लोगों के प्रति उसका व्यवहार भी बदला हुआ था। वहीं पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है, जांच जारी है। जनपद सीईओ अग्निहोत्री (District CEO Agnihotri) ने बताया कि पंचायत सचिव का प्रभार सौंपने जिला पंचायत से आदेश जारी हुआ था। उसे गढ़वार पंचायत का प्रभार दिया गया था।