गरियाबंद- नगर के होनहार बालक अभय गणोरकर जो बचपन से ही खेल कूद में सक्रिय रहते हुए कई लोगों की प्रेरणा बने, सिपाही से ले कर एएसआई तक का सफ़र बहुत संघर्ष पूर्ण रहा है, इनके पिता स्वर्गीय किशन पुंडलिक राव गणोरकर का एक सपना था की वह अपने पुत्र को ए॰एस॰आई॰ के स्टार से सूसोभित होते देखे, परंतु इसी बीच उनकी मृत्यु हो गई, होनी को कुछ और ही मंज़ूर था पिता के मृत्यु के एक साल बाद आख़िर अभय की मेहनत रंग लायी और उसके कंधे पर एक स्टार लगा आख़िर हवलदार से ए॰एस॰आई॰ बन गए अभय ग़णोरकर और अपने पिता को याद करते हुए अभय ने अपने पिता के छाया चित्र को ले कर मार्मिक संदेश के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा जो देखते ही देखते पूरे शहर मे जमकर वायरल हुई और लोगों ने इस पिता पुत्र की मार्मिक पोस्ट की जमकर तारीफ़ की ,अभय ने कैप्सन में लिखा मेरे बाबूजी की बहूत इक्छा थी की मूझे स्टार पहने देखे मगर ऊपर वाले कि कुछ और मर्जी थी । मगर उनकी इक्छा पूरी हुई ,उन्हीं के आशीर्वाद से ही ये संभव हो पाया हैं मूझे पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पद पर पदोन्नति मिली। मैं आज अपने बाबूजी को बहूत ज्यादा मिस कर रहा हूं इस पल बाबूजी आप होते तो कितना अच्छा होता ।मै अपने बाबूजी के साथ पहली फोटो साझा कर रहा हूँ ।
अभय गणोरकर के नाम वॉलीबाल के नेशनल रेफरी, अंतराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी दुबई, पिस्टल शूटर गोल्ड मेडलिष्ट,पोलवाल्ट स्टेट गोल्डमेडल चैंपियन ,नेशनल चैंपियनशिप वॉलीबॉल मास्टर गेम देहरादून सिल्वर मेडल,ऊंची कूद में सीनियर नेशनल, आर्चरी गोल्डमेडल जैसे अनेक पुरस्कारों से ज़िले का नाम रौशन किया ,
जब होनहार अभय गणोरकर के साथ प्रदेश के मुखिया ने साथ गुनगुनाया था देशभक्ति गीत
देशभक्ति गीतों के लिए भी ख़ासे मशहूर है अभय गणोरकर
पुलिस विभाग की सालाना जलसे में पहुँचे मुख्यमंत्री ने जब अभय गणोरकर की आवाज़ सुनी और गाने के साथ उनकी आवाज़ की तारीफ़ की और साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उनके विडीओ को साझा करते हुए उनकी जमकर तारीफ़ की थी
अभय की पदोन्नति पर गरियाबंद के सभी खिलाड़ीयो ने बधाई दी साथ ही ,साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन वालीबाल कोच सूरज महाडिक कोच जीडी उपासने वालीबाल कोच विजय कश्यप झा सर गिरीश शर्मा नंदू फूलझेले अमित ठक्कर आशीष ठक्कर दीपक सरवैय्या रिंकु मोहरे एवं विकाश रोहरा प्रकास सरवैय्या छगन यादव प्रीत सोनी रमन साहू ललित साहू जीतूँ सेन इमरान मेमन अख़्तर खान जैनमूनी बागरती कादर खान हेमशिखर धुर्व अरबाज़ खान चिनु ठाकुर आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव संतोष यादव जगदिस काटके जगदीश यादव कृष्णा ठाकुर नरेंद्र रोयन सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले भानु कलाशिया अनुज ठाकुर भावेश चंदन माही पवार ने बधाई दी