युवाओं के लिए सुनहरा मौका। छत्तीसगढ़(chattisgarh ) के स्वास्थ्य विभाग(health department ) में डॉक्टर, नर्स और कर्मचारियों की भर्ती होने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के शहरी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओ में 182 चिकित्सा अधिकारियों( की संविदा भर्ती करने जा रहा है।
ज़रूरी तारीखे (important dates )
आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू होगी।
उम्र सीमा (age limit )
इन पदों के लिए MBBS अथवा भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त समकक्ष उपाधि धारकों से आवेदन मंगाए गए हैं। यह समकक्ष उपाधि भी केवल ऐलोपैथी(ailopethy |) पद्धति की होनी जरूरी है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्र 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 70 वर्ष होना चाहिए।
आवेदन की प्रक्रिया ( application procedure )
अभ्यर्थी द्वारा समस्त प्रमाण पत्र ऑनलाइन(online ) आवेदन में संलग्न करना अनिवार्य हैं। अन्यथा आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
रायपुर में सबसे अधिक पदों पर भर्ती (post )
रायपुर जिले में सबसे अधिक पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। इसमें स्टाफ नर्स के 76, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 76, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 76 और चतुर्थ श्रेणी कर्मी के 76पदों पर भर्ती होनी है। सरगुजा(sarguja ) जिले में स्टाफ नर्स, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और चतुर्थ श्रेणी कर्मी के 8-8 पदों पर भर्ती होनी है।
चार अलग-अलग पदों पर भर्तियां (Recruitment for four different posts)
चिकित्सा अधिकारियों(health oficers ) के 182 पदों के अलावा 16 जिलों में चार अलग-अलग पदों पर 728 भर्तियां होनी हैं। यह भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(national health mission ) के मापदण्डों पर जिला स्तर पर की जानी है। इनके लिए भी आवेदन 25 फरवरी से 15 मार्च तक भरे जाएंगे।