लोगों को होश उड़ा देने वाले सवालों को हल करना बहुत पसंद आता है। कभी कभी (Logical reasoning quesiton) से जुड़े सवाल सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते है। इसी तरह, आजकल ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से जुड़ी फोटोज भी काफी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक ऐसी फोटो वायरल(viral photos ) हो रही है जिसमें एक आदमी का चेहरा बना दिख रहा है मगर फोटो (Optical Illusion photo of man with english letter) में सिर्फ बढ़ा राज छुपा हुआ है।
READ MORE : Optical Illusion Numbers News: इस तस्वीर को देख आपकी आंखें भी खा जाएंगी धोखा, सही जवाब देते छूट जाएगा पसीना
दरअसल फोटो को पहली बार देखने पर आपको एक इंसान का चेहरा नजर आएगा जिसने चश्मा लगाया है। शख्स के चहेरे (Face and word in optical illusion) का सिर्फ अगला भाग ही दिखाई दे रहा है। लेकिन तस्वीर में सिर्फ इतना ही नहीं है। अगर आप तस्वीर को गौर से देखेंगे तो आपको एक अंग्रेजी का शब्द भी लिखा नजर आएगा।
लोगों ने फोटो पर किया कमेंट (comment |)
इस तस्वीर में आसानी से किसी को भी लायर शब्द (words ) नहीं दिखेगा। एक ने कहा कि ओरिजनल फोटो(original photo ) में ये बताया हुआ है कि फोटो में लायर शब्द छुपा है
तस्वीर में शख्स के चेहरे(face of the person in the picture)के अलावा लिखा है एक शब्द
1 .चश्मे वाली आंखें और नाक, एल (L) लेटर की तरह बने हैं जबिक नाक का छेद और उसे ऊपर का हल्का हिस्सा आई (I) लेटर है।
2 .वहीं दोनों होंठ मिलकर ए (A) लेटर बना रहे हैं जबकि ठुड्डी से लेकर गले तक का हिस्सा आर (R) लेटर का रूप लिए दिख रहे हैं।
3 .आपको ये देखने में आसान लग रहा होगा मगर ये काफी रोचक फोटो लग रही है।