रायपुर। उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लौट आए हैं. चार चरण के चुनाव प्रचार के बाद सीएम बघेल लौटे हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि UP से बीजेपी जा रही है, इतना तय है. साथ ही उन्होंने राजस्थान की तर्ज पर पेंशन योजना शुरू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजस्थान अभी-अभी फैसला लिया है. इसकी पूरी कार्ययोजना को देखा जाएगा. आर्थिक स्थिति के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि किसी को हम ना नहीं कहते. सभी वर्गों को समय-समय पर कुछ ना कुछ देते हैं. अभी की स्थितियों को देखकर इस पर उचित निर्णय होगा. दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बजट (Budget) की घोषणा के साथ ही पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का ऐलान कर दिया है.
सीएम गहलोत ने कहा कि ”हम सभी जानते हैं सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी भविष्य के प्रति सुरक्षित महसूस करें तभी वे सेवाकाल में सुशासन के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं. अतः 1 जनवरी 2004 और उसके पश्चात नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए मैं आगामी वर्ष से पूर्व पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करता हूं.”
इस दौरान उन्होंने कहा कि चार चरण के चुनाव तो हो गए, तीन चरण के चुनाव बचे हैं. कुल मिलाकर बीजेपी वाले कोशिश कर रहे थे जाति और धर्म पर चुनाव हो, लेकिन अब वहां जाति और धर्म पर चुनाव तो नहीं हो रहा है. पार्टी के जो कैंडिडेट हैं, उसके छवि के आधार पर हो रहा है.
सीएम ने कहा कि यही कारण है. बीजेपी के विधायक 5 साल कुछ नहीं किया करके उठक बैठक लगा रहे हैं. लहर में जीत तो गए थे, क्षेत्र में कोई काम वाम नहीं किए. फिर भाजपा विधायक को उठक बैठक करना पड़ रहा है, यही स्थिति है. अब दिखाई देने लगा है भारतीय जनता पार्टी की सरकार तो जाने वाली है.