रायपुर। छत्तीसगढ़(chattisgarh ) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(chief minister bhupesh baghel ) कल बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शहर को 313 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। आपको बता दे कि बहुप्रतीक्षित तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण भी शामिल है। इस ब्रिज का लोकार्पण होने से महाराणा प्रताप चौक में जाम और यातायात की समस्या दूर होगी।
जानकारी के ,मुताबिक 25 फरवरी को मुख्यमंत्री बघेल रायपुर(raipur |) से प्रस्थान कर दोपहर 1.55 बजे डीपीएस स्कूल(DPS school ) हेलीपैड आएंगे। दोपहर 2 बजे तिफरा नवनिर्मित फ्लाई ओवर होते हुए 2.25 बजे व्यापार विहार पहुंचेंगे। फिर दोपहर 2.45 बजे से 4 बजे तक लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में विभिन्न विकास कार्यों(various development work ) का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही सभा भी होगी। इसके बाद शाम 4.05 बजे सीएम रायपुर रवाना हो जाएंगे।
READ MORE : CM BHUPESH LIVE: सीएम हाउस में हरेली तिहार का आयोजन, पारंपरिक लोक-संगीत का आयोजन
ब्रिज की लंबाई 1600 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर(length of the bridge is 1600 meters and the width )
बहुप्रतीक्षित तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज|(Tifra Fly Over Bridge)का निर्माण चार साल पहले शुरू किया गया था। जिस बनाने में कुल 76 करोड़ रुपए खर्च आया है। 36 पिलरों पर बने इस ब्रिज की लंबाई 1600 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर है।
मुख्यमंत्री(Chief minister ) के आगमन को लेकर जोरदार तैयारियां
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं। सीएम(cm ) यहां सबसे पहले तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। फिर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद व्यापार विहार में तारामंडल(planetarium)का अवलोकन कर लोकार्पण करेंगे।