भिलाई(bhilai ) से एक दुखद खबर सामने आ रही हैं जहा सड़क हादसे में सीआईएसएफ जवान(CISF ) में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि फूड इंस्पेक्टर का एग्जाम(EXAM ) दिलाने आए सीआईएसएफ जवान की वाहन पेड़ से टकराने की वजह से मौके पर ही मौत गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
READ MORE |: CG सड़क हादसा : तेज़ रफ़्तार हाइवा और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
जानकारी के मुताबिक वार्ड 50 सेक्टर 2 सड़क 14 निवासी राजदीप सिंह हरियाणा में सीआईएसएफ में फायरमेन के पद पर कार्यरत था। इसके पूर्व हैदराबाद में पदस्थ था। जवान राजदीप सिंह हाल ही में भिलाई फूड इंस्पेक्टर(INSPECTOR ) की परीक्षा दिलाने आया था और परीक्षा दिलाने के बाद राजदीप सिंह (RAJDEEP SIGH |)अपनी एक्टिवा से अपने घर जा रहा था। इस दौरान एक्टिवा तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हो गई और सिविक सेंटर चौक पुलिस पेट्रोल पंप (PETROL PAMP |) सामने लगे पेड़ से जा टकराई। घटना की खबर लगते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और उपचार के लिए उसे सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सबसे ज्यादा मौत रायपुर में (RAIPUR )
सबसे ज़्यादा मौतों (DEATH )के आंकड़ों की बात की जाए तो 54.9% मृत्यु रायपुर, रायगढ़, राजनांदगाँव, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, सूरजपुर, बलौदाबाजार, महासंमुद(MAHASAMUND ), कोरबा और जगदलपुर ज़िले में हुई.सबसे अधिक मृत्यु दुर्घटना दोपहर 3 से रात 9 बजे के बीच 49.78% हुई है.सर्वाधिक 70.26% मौत मोटर साइकिल चालक या उसपर सवार व्यक्ति की हुई है।
इस वजह से होते है सड़क हादसे (ROAD ACCIDENT|)
वाहन चलाने के दौरान सेल फोन या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल
तेज रफ्तार से वाहन चलाने का शौक
रेड लाइट जंपिंग
सेफ्टी फीचर्स को नजरअंदाज करना।