IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया गया। ब्रिजेश पटेल की अगुआई में हुई इस बैठक में बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वर्चुअसल तरीके से हिस्सा लिया क्योंकि वो इस वक्त लंदन में हैं।
इस सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और 70 मैचों की आयोजन किया जाएगा। 70 में से 55 ग्रुप मुकाबले मुंबई के तीन स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। इस बार कोरोना के ओमिक्रोम वैरिएंट के सामने आने की वजह से टूर्नामेंट के मुकाबलों की मेजबानी के लिए वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबार्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम को चुना गया है। इसके अलावा बाकी के बचे 15 मैच पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।