युवाओं के लिए सुनहरा मौका। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान, पिलानी ने तकनीकी सहायक सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल(official website ) वेबसाइट ceeri.res.in के जरिए इन पदों के लिए 1 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 28 फरवरी 2022 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है।
READ MORE :प Govt Job : छग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, SAIL ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जानें आवेदन की तारीख से लेकर सब कुछ
कुल पदों की संख्या(total post ) : 35
महत्वपूर्ण तारीखें|(important dates )
आवेदन शुरू होने की तारीख(starting date ) : 28 जनवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख(ending date ): 1 मार्च 2022
इन पदों पर होगी भर्ती (post )
तकनीशियन – 24
तकनीकी सहायक – 11
योग्यता(qualification )
कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड (board )से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही कैंडिडेट्स के पास संबंधित स्ट्रीम में आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए।
आयु सीमा(age limit )
कैंडिडेट्स की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उनके आयु की गिनती 1 मार्च 2022 से की जाएगी।
चयन प्रक्रिया (selection process |)
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन(written exam ) एग्जाम के जरिए किया जाएगा।
ऑफिसियल वेबसाइट (official website )
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ceeri.res.in के जरिए इन पदों के लिए 1 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका (golden chance )
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान, पिलानी ने तकनीकी सहायक सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं।तकनीशियन – 24और तकनीकी सहायक – 11 के पदों पर भर्ती होनी है।