मिनी mini ने भारत india में पूरी तरह इलेक्ट्रिक कूपर एसई लॉन्च SE launch कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 47.20 लाख रुपये तय की गई है. देश में इस कार को पूरी तरह आयात करके बेचा जा रहा है और ये ईवी इकलौते फुली लोडेड वेरिएंट में भारत लाई गई है. कंपनी ने हमारे मार्केट में बेचने के लिए सिर्फ 30 यूनिट अलॉट की थीं और बुकिंग शुरू होते ही हाथों-हाथ सभी यूनिट बिक चुकी हैं. कंपनी मार्च से ये इलेक्ट्रिक electronic car कार ग्राहकों को सौंपना शुरू करेगी और इसके अगले बैच के लिए बुकिंग भी इसी समय से शुरू की जा सकती है.
शानदार है मिनी कूपर एसई का इंटीरियर
मिनी ने पूरी तरह इलेक्ट्रिक कूपर को गोल एलईडी हेडलैंप्स, यूनियन जैक थीम के एलईडी टेललाइट्स और जानी-पहचानी रूपरेखा दी है. इलेक्ट्रिक होने के नाते कार को बड़े साइड की ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल, बदला हुआ अगला बंपर, दूसरी डिजाइन का पिछला बंपर और मिरर्स के अलावा व्हील्स पर चटक पीला एक्सेंट दिया गया है. बेहतरन लुक के लिए इसके साथ आकर्षक 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. ईंधन से चलने वाली कार के मुकाबले कूपर एसई का ग्राउंड क्लियरेंस बेहतर है. कंपनी ने इस कार को 4 रंगों – व्हाइट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, मूनवॉक ग्रे और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन में उपलब्ध कराया है.
धांसू फीचर्स के साथ आई कूपर एसई
कूपर एसई के फीचर्स लगभग स्टैंडर्ड मिनी कूपर जैसे ही हैं जिसमें 5.5-इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर शमिल है. फर्क है तो सिर्फ सेंटर कंसोल पर दिया गया टॉगल स्विच. मिनी का दावा है कि नई पावरट्रेन के चलते इसके बूटस्पेस में कोई बदलाव नहीं आया है. कूपर एसई को 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्पोर्ट्स सीट्स हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, नप्पा लैदर स्टीयरिंग व्हील और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
1 चार्ज में कितना चलती है ई-कूपर
कूपर एसई के साथ 184 बीएचपी और 270 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने वाला 32.6 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है. ये कार को 7.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार देता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है. कार को चार ड्राइव मोड्स – मिड, स्पोर्ट, ग्रीन और ग्रीन प्लस दिए गए हैं. एक बार चार्ज करने पर इस कार को 270 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 36 मिनट में ये ईवी 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. सामान्य चार्जर से करीब ढाई घंटे में ये 0-80 प्रतिशत चार्ज होती है, वहीं फुल चार्ज होने में इसे साढ़े तीन घंटे लगते हैं.