अक्सर तस्वीर(image ) में जो होता है, वो आप देख नहीं पाते और असलियत पहचान पाना तो नामुमकिन होता है। आंखों को ऐसी ही फरेबी तस्वीर दिखा रहा है एक और ऑप्टिकल एल्यूज़न (Amazing Optical Illusion), जो पिछली पहेलियों (Mind Puzzles) से बिल्कुल भी अलग है। इस तस्वीर को देखकर आप भी चकरा जायेंगे।
इस बार न तो इसमें आपको कुछ ढूंढ निकालना है और न ही किसी और जानवर की शक्ल में कोई और छिपा है। जो कुछ भी तस्वीर(image ) में दिख रहा है, वो सीधा-सीधा है। आप उसे देख भी सकते हैं और समझ भी सकते हैं। बस दिक्कत इतनी सी होगी कि आपने तस्वीर पर ज़रा भी गौर किया (Picture Will Move after 5 Second) तो आंख और दिमाग अलग-अलग दिशा में जाने लगेंगे।
Read more : Optical Illusion News : हमेशा सच नहीं होता ‘आंखों देखी’, इस वायरल तस्वीर में छुपा है एक अनोखा राज
लोगों के लिए रखा चैलेंज (chalenge )
हम जानते हैं कि तस्वीर में बनी चीज़ें चल नहीं सकतीं, फिर भी ये हमें चलती हुई दिखाई देने लगती हैं। कुछ वैज्ञानिक इसे इनवॉलंट्री आई मूवमेंट का नतीजा(result) बताते हैं तो कुछ का मानना है कि हमारी दृष्टि के मोशन डिटेक्टर न्यूरॉन्स के बदलाव से ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं और हमें तस्वीर चलती हुई मालूम पड़ती है। ये चैलेंज Lenstore नाम की कॉन्टैक्ट लेंस फर्म(contract lens farm ) ने लोगों के लिए रखा था।
गौर से देखने पर पैटर्न(pattern )इस तस्वीर को आप 5 सेकेंड भी गौर से देखेंगे तो इसमें राउंड शेप|(round shape ) में बने हुए रैंक्टेंगल यानि आयत अपने आप गोल-गोल घूमते हुए नज़र आने लगेंगे। ये आंखों के साथ एक तरह का फरेब है, जो ऑप्टिकल एल्यूज़न(Optical Illusion )के तौर पर बनाया गया है। पहले आप तस्वीर(image) के घूमते हुए गोले तो देख लीजिए, फिर हम बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है।