रायपुर। raipur यूक्रेन ukraine में फंसे छत्तीसगढ़ chhattisgarh के छात्र अब दहशत में आ गए हैं। बम धमाकों की आवाज सुनने के बाद सभी छात्र सुरक्षित ठिकाने तलाश रहे हैं। एक दैनिक अखबार ने छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट student के साथ रहने वाले बिहार के मोतिहारी के छात्र रंजन कुमार से वीडियो कॉलिंग से बातचीत की।
छात्र ने बताया कि सभी घबराए हुए हैं और ऐबेंसी से लगातार संपर्क कर रहे हैं। सभी भारतीय स्टूडेंट अब वापसी की राह देख रहे हैं। यूक्रेन के कैपिटल सिटी कीव में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र रंजन कुमार बिहार के मोतिहारी के रहने वाले हैं, जो छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट ऋषभ के रूम पार्टनर है। ऋषभ अब बिलासपुर bilaspur लौट गया है। वहीं रंजन कीव में फंसा हुआ है। गुरुवार की सुबह धमाकों की आवाज सुनकर सभी दहशत में है।
युद्ध शुरू होने के बाद रंजन अपने दोस्तों के साथ दूसरी जगह शिफ्ट हो रहा है और सुरक्षित जगह की तलाश में है। उसने बताया वह अपने दोस्त के घर में रहने जा रहा है। रंजन ने बताया कि शुक्रवार को उसने भारत जाने के लिए फ्लाइट की टिकट बुक कराई थी। लेकिन, युद्ध शुरू होने के बाद अब फ्लाइट बंद कर दी गई है। ऐसे में अब यही कोशिश है कि किसी तरह सुरक्षित अपने घर पहुंच जाए।