नई SUV लगातार टेस्टिंग के दौरान देखी जा रही है। 2022 स्कॉर्पियो की टेस्ट यूनिट को एक ब्लॉगर ने देखा, जिससे पता चला कि यह नई स्कॉर्पियो क्या पेश करने वाली है। इस टेस्ट मॉडल का केबिन लैदर से ढ़का दिखा है। थ्री-रो एसयूवी में सभी सीटें फ्रंट फेसिंग वाली होंगी। पिछले यात्रियों के लिए भी एसी वेंट्स लगाए गए हैं। कार के डैशबोर्ड पर बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है।
मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
इंफोटेनमेंट यूनिट के सामने वर्टीकल ओरिएंटेड एसी वेंट्स हैं। इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य फीचर्स के लिए सेंटर कंसोल पर कई बटन भी दी गई हैं। ड्राइवर डिस्प्ले डिजिटल है और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स भी देखने को मिले हैं। कार में नए बड़े टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ और इस तरह के कई लग्जरी फीचर्स मिलने वाले हैं।
इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललाइट देखने को मिलेगी। नई स्कॉर्पियो लंबे व्हीलबेस के साथ मौजूदा मॉडल से बड़ी है, जिसका मतलब है कि इसमें ज्यादा जगह होगी। यह गाड़ी मेकर के नए लैडर-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें फोर-व्हील ड्राइव विकल्प भी हो सकता है।
नई स्कॉर्पियो का इंजन
नई थार की तरह ही नई स्कॉर्पियो 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन में आएगी। दोनों ही इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। ऑल व्हील ड्राइव की भी उम्मीद है, लेकिन XUV700 की तरह, डीजल में केवल ऑल व्हील ड्राइव फंक्शन हो सकता है।