घर(home ) की प्रत्येक वस्तु किसी न किसी तत्व का प्रतिनिधित्व करती है। यदि घर वास्तु के अनुसार व्यवस्थित होता है तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive energy )का वास रहता है और घर में रहने वाले सदस्य निरोग, सुखी और धनवान बनते हैं। वास्तु सिद्धांत के अनुसार वास्तु दोषों को दूर करने अथवा कम करने में आपके घर की आंतरिक साज-सज्जा मददगार(help ) साबित हो सकती है।
आज के वास्तु टिप्स(vastu tips ) में जानते है
1 .घर में बनी हुई क्यारियों या गमलों में लगे हुए पौधों(plants ) को नियमित रूप से पानी देना चाहिए। यदि कोई पौधा सूख जाए तो उसे तुरंत वहां से हटा दें।
2 .दक्षिण-पश्चिम दिशा में ओवरहैड वाटर टैंक(water tank ) की व्यवस्था करना लाभप्रद रहता है।
3.दरवाज़े को खोलते तथा बंद करते समय सावधानी(precaution ) से बंद करें, ताकि कर्कश ध्वनि न निकले।
read more : vastu tips अगर आप ने अपनाई यह वास्तु टिप्स, तो घर में होगी शांति, समृद्धि और धनवान
4 ,यदि आपने घर में पूजा घर बना रखा है तो शुभ फलों की प्राप्ति के लिए उसमें नियमित रूप से पूजा होनी चाहिए एवं दक्षिण-पश्चिम की दिशा में निर्मित कमरे(room ) का प्रयोग पूजा-अर्चना के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
5 .गैस का चूल्हा किचन प्लेटफार्म(Platform ) के आग्नेय कोण में दोनों तरफ से कुछ इंच जगह छोड़कर रखना वास्तु(vastu )सम्मत माना गया है।
6 .शयन कक्ष में ड्रेसिंग टेबल(dressing table ) हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में रखनी चाहिए,सोते समय शीशे(mirror ) को ढक दें।
7 .किसी भी व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए,ऐसा करने से बेचैनी,घबराहट और नींद में कमी हो सकती है।
8.शयन कक्ष में मुख्य (enter room )द्वार की ओर पैर करके नहीं सोएं।पूर्व दिशा में सिर एवं पश्चिम दिशा में पैर करके सोने से आध्यात्मिक भावनाओं में वृद्धि होती है।