Beauty Tips : हर कोई लम्बे और खूबसूरत बाल (beautiful hair)का सपना देखता है। और खूबसूरत बाल न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि बालों की अच्छी सेहत (Good health)की भी निशानी होते हैं। हालांकि आजकल ज्यादातर लोग बालों के झड़ने या फिर दो मुंहे होने से बहुत ज्यादा ही परेशान रहते हैं। जिसकी वजह से कई महिलाओं बिना मन के अपने बाल कटवाकर छोटे करवाने पड़ते हैं। बालों के झड़ने और दोमुंहे(split ends)होने के पीछे अनियमित खानपान और प्रदूषण (Pollution)जैसे कई कारण हो सकते हैं। अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो अपनाएं ये आसान उपाय। तो चलिए जानते इस उपाय के बारे में।
तो सबसे पहले जानते है की आखिर दोमुंहे बाल होते क्यों हैं ?
स्प्लिट एंड्स यानि दोमुंह बाल, बालों के बहुत शुष्क होने पर हो जाते हैं। जिसकी वजह से बालों की सबसे ऊपरी सुरक्षात्मक परत बालों के सिरों से अलग हो जाती है और फिर सिरे दो भागों में बंट जाते हैं। दोमुंह बाल होने की कई वजह हो सकती हैं। जिसमें वायर ब्रश या वायर रोलर्स का इस्तेमाल करना, बालों को सुखाने या स्टाइल करने के लिए हीट एप्लिकेशन का उपयोग करना और बालों को बैक कॉम्बिंग करना शामिल है।
अब जानते हैं दोमुंहे बालों को रोकने के टिप्स के बारे में
दोमुंहे बालों को रोकने का एक सबसे आसान तरीका है कि उन्हें नीचे से समय-समय पर ट्रिम करते रहें। लेकिन आप अगर बालों को ट्रिम किए बिना ही दो मुंहा होने से रोकना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स।
करें गर्म तौलिया का इस्तेमाल
इस उपाय को करने के लिए हफ्ते में दो बार नारियल तेल को गर्म करके अपने बालों और उसकी जड़ों में लगाएं। इसके बाद एक तौलिये को गर्म पानी में डुबोकर निचोड़ लें। अब इस गर्म तौलिया को सिर पर 5 मिनट के लिए लपेट दें। सिर पर गर्म तौलिया कम से कम 3 से 4 बार लपेटें। यह बालों और स्कैल्प के तेल को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद करता है, जिससे दोमुंहे बाल खुद ही ठीक हो जाते हैं।
माइल्ड हर्बल शैम्पू का करें इस्तेमाल
दोमुंहे बाल रोकने के लिए माइल्ड हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करें। इस उपाय से आपके बालों को न सिर्फ अच्छा पोषण मिलेगा बल्कि दोमुंहे बालों से भी निजात मिलेगी। शैम्पू करने के बाद अपने बालों पर कंडीशनर या हेयर सीरम लगाएं।
read more : Hair oiling tips :बालों को हेल्दी रखने के लिए इन हेयर ऑइलिंग टिप्स को अपनाएं
अपना सकते है कुछ घरेलु नुस्खे
पपीता-
इस उपाय को करने के लिए आप पके हुए पपीते के गूदे में 3 बड़े चम्मच दही डालकर स्कैल्प पर लगाएं। इस पेस्ट को दोमुंहे बालों और जड़ों पर लगाकर आधे घंटे बाद पानी से धो लें।
अंडे की जर्दी-
बालों को पोषण देने और उन्हें दोमुंहा होने से रोकने के लिए अंडे की जर्दी को मास्क की तरह बालों पर लगाएं। इसके लिए आप अंडे की जर्दी में जैतून का तेल, नारियल का तेल या बादाम का तेल मिलाकर बालों पर लगाएं। अंडे की जर्दी को नींबू के रस के साथ भी बालों पर यूज किया जा सकता है।