महामसुंद(mahasamund) झलप पटेवा राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में टूरीडीह के पास कल शाम साढ़े सात बजे छोटे मालवाहक को तेज रफ्तार ट्रक(high speed track) ने पीछे से टक्कर मार दिया। इससे दो लोगों को चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए डायल 112 की टीम ने अस्पताल(hospital) में भर्ती कराया। इस हादसे के बाद बसना की ओर जाने वाला मार्ग बाधित हो गया। आधे घंटे बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक़ से हटाने के बाद ट्रैफिक बहाल हो पाया।
Read more : ब्रेकिंग – गरियाबंद : दर्दनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने 3 को कुचला, 2 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक हाइवा क्रमांक सीजी 06 जीजी 5676 का टायर फट जाने के कारण टूरीडीह एनएच.53 किनारे खड़ा था। वहीं छोटा मालवाहक क्रमांक सीजी 06 जीएल हाइवा के चक्के को लेकर मौके पर पहुंचा और हाइवा के पीछे ही खड़ा था। उसी समय घरेलू गैस सिलेंडर ( gas cylinder)लेकर बसना की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 02 ओडी 7189 के चालक ने छोटे मालवाहक को टक्कर मार दी।
सबसे ज्यादा मौतें रायपुर ज़िले में
सबसे ज़्यादा मौतों के आंकड़ों( data) की बात की जाए तो 54.9% मृत्यु रायपुर, रायगढ़, राजनांदगाँव, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, सूरजपुर, बलौदाबाजार, महासंमुद, कोरबा और जगदलपुर ज़िले में हुई। अधिक मृत्यु दुर्घटना दोपहर 3 से रात 9 बजे के बीच 49.78% हुई है।र्वाधिक 70.26% मौत मोटर साइकिल (motor cycle)चालक या उसपर सवार व्यक्ति की हुई है।
इन वजह से होते सड़क हादसे ( road accident)
फाउंडेशन के ऑडिटर्स ने मेडिकल रिकॉर्ड से पाया कि खासकर कॉमर्शियल(commercial) वाहनों के ड्राइवर थकान के कारण गाड़ियों को टक्कर लगाई. इसके अलावा शराब पीकर (alcohol)गाड़ी चलाना, बिना हेलमेट के चलना, कुछ जगहों पर सही से रोशनी नहीं होना, राज्य सरकारों द्वारा सुविधाओं के अभाव भी सड़क दुर्घटना के दूसरे कारण ( reason)हैं।