Jashpur News ;जशपुर (Jashpur)जिले के पाठ क्षेत्र में अचानक से कल शाम करीब 7 बजे से 8 बजे के बीच भारी आंधी तूफान(heavy storm) के साथ साथ खूब ओलावृष्टि (hailstorm)हुई।जिसका वीडियो देख कर आप भी ताज्जुब हो जायेंगे।जानकारी के मुताबिक इस ओलावृष्टि से हजारों छोटे बड़े किसानों को भी भारी नुकशान होने की बातें सामने आ रही है।बताया जा रहा है कि इस ओलावृष्टि से क्षेत्र में लगाई गई सारी फसलें मीर्च,टमाटर,लौटना,सरसों जैसे फसल पूरी तरह चौपट हो गयी है।जिससे किसान (Farmer)की पूरी जमा पूंजी भी बर्बाद हो गयी है।आपको बता दें कि अगर समय पर ओलावृष्टि निहि रुकती है तो किसानों को खाने के भी लाले पड़ने लगेंगे।आपको यह भी बता दें कि क्षेत्र में हजारों किसान ऐसे हैं जो व्यापारियों से कर्ज लेकर फसल की तैयारी करते हैं।वहीं सन्ना क्षेत्र के मरंगीपाठ गांव से खबर यह आ रही है कि वहां के भी सैकड़ों किसानों (hundreds of farmers)का फसल पूरी तरह चौपट हो गया है। बहरहाल इस आंधी तूफान और ओलावृष्टि से कितनी मात्रा में किसानों को नुकसान हुआ है अभी इसका पूरा तरह आंकड़ा लगाना सम्भव नही है। देखें वीडियो