क्या आप भी शेयर मार्किट (share market )पर इन्वेस्ट(invest ) करते है और शेयर बेचने के बाद तुरंत पैसा नहीं आता तो अब आपके लिए हम खुशखबरी(good news ) लाए है, जी हाँ आज के इन्वेस्टमेंट न्यूज़(investment news ) में हम बात करेंगे अगर आप शेयर खरीदते हैं तो उनके खाते में शेयर भी 24 घंटे के भीतर आ जाएंगे। आपको बता दे कि पहले शेयर्स(shares ) खरीदने या बेचने पर ट्रांजेक्शन की सेटलमेंट(settelment ) दो दिनों के भीतर होती थी।
भारत(India ) पहला देश जहा टी+1 सेटलमेंट सिस्टम(settlement system ) लागू
SEBI के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर(director ) जेएन गुप्ता के मुताबिक भारत पहला देश है जहां टी+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू होगा। इससे निवेश पर निवेशकों का रिस्क भी कम होगा। साथ ही उनका शेयर और पैसे के लिए उनका इंतजार भी।
READ MORE : Investment News : सिर्फ 3000 बचा कर बन जाएंगे करोड़पति, आप भी फटाफट आज से शुरू कर दें निवेश
सेटलमेंट साइकिल घटाने की मांग (settlement cycle )
आपको बता दे कि सेबी ने इन निवेदनों को ध्यान में रखते हुए नया नियम तैयार किया है। सेबी ने एक सर्कुलर जारी करके बताया है कि मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस मसलन स्टॉक एक्सचेंज, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन और डिपॉजिटर्स के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है कि स्टॉक एक्सचेंज के पास यह सुविधा होगी कि वह T+1 या T+2 सेटलमेंट साइकिल(settlement cycle ) में से कोई भी ऑफर करें।
100 स्टॉक्स(stocks ) पर यह सिस्टम लागू
NSE और BSE ने नवंबर में एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया था कि टी+1 सेटलमेंट साइकल(cycle ) को वो PHASE WISE लागू करेंगे। पहले फेज के तहत आज MARKET VALUE के लिहाज से बॉटम 100 स्टॉक्स पर यह सिस्टम लागू होगा। दूसरा फेज मार्च(march ) के आखिरी शुक्रवार को शुरू होगा। दूसरे फेज में मार्केट वैल्यू क्राइटएरिया को ही ध्यान में रखते हुए 500 स्टॉक्स पर ये सिस्टम लागू होगा