Technology News :मारुति सुजुकी (maruti suzuki)जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Wagon R के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च (facelift model launched)करने जा रही है। इस कार के नए मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अब इस कार से जुड़ी कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं, बताया जा रहा है कि ये कार डुअल-टोन कलर (dual tone color)के साथ ही 12 नए सेफ़्टी फीचर्स से लैस (Equipped with 12 new safety features)होगी। यानी कि ये कार मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होगी, इसके अलावा कार का परफॉर्मेंस भी पहले से बेहतर होगा।
2022 Maruti WagonR में क्या होगा नया
फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च से पहले ही इसकी डिटेल के लीक होने का दावा किया जा रहा है। लीक हुए दस्तावेज़ के अनुसार, हैचबैक डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ आएगी, जिसमें ब्लैक रूफ के साथ गैलेंट रेड और आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s) और ब्लैक रूफ के साथ मैग्मा ग्रे और ओआरवीएम मिलेगा। नई वैगनआर में डुअल-टोन ग्रे मेलांज फैब्रिक के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम दिया जाएगा।। इसके अलावा 4 स्पीकर के साथ प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी नए देखने को मिलेंगे।
डुअल टोन कलर्स के साथ और भी काफी अच्छे फीचर्स हैं
लीक हुए डॉक्यूमेंट के मुताबिक, नई वैगनआर डुअल टोन कलर स्कीम में ऑफर की जाएगी। पहला ऑप्शन गलैन्ट रेड के साथ ब्लैक रूफ और ORVMs वाला होगा, जबकि दूसरे ऑप्शन में मैग्मा ग्रे के साथ ब्लैक रूफ और ORVMs दिए जा सकते हैं। नई वैगनआर में डुअल-टोन फैब्रिक के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम दिया जाएगा। इसमें 4 स्पीकर के साथ प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
इसमें क्या-क्या होंगे सेफ्टी फीचर्स
2022 मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट सेफ्टी के मामले में भी तगड़ी होगी। इसमें 12 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे, जिसमें हिल होल्ड असिस्ट (स्टैंडर्ड), डुअल एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सिक्योरिटी अलार्म, फ्रंट फॉग लैंप, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक और चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक शामिल होंगे।
इंजन और संभावित कीमत
नई मारुति वैगनआर में दो इंजन ऑप्शन- 1.0 लीटर K10C पेट्रोल और 1.2 लीटर K12N पेट्रोल दिए जा सकते हैं। दोनों इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और एक 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। नया डुअलजेट इंजन स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आएगा और 25.19kmpl का माइलेज ऑफर करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, नई वैगनआर की कीमत 5.18 लाख रुपये से 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाएगी। इसका मुकाबला Tata Tiago और Hyundai Santro के साथ रहेगा।