ग्रैंड न्यूज़ डेस्क/ इंदौर। YouTube पर वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर प्रैंक के वीडियो काफी बनाते हैं और लोगों को हक्का-बक्का कर देते हैं. इसका फायदा उठाकर कुछ लोग लड़कियों से आपत्तिजनक व्यवहार भी कर देते हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
प्रैंक के नाम पर लड़कियों से आपत्तिजनक व्यवहार
मध्य प्रदेश में इंदौर की भंवरकुआ पुलिस ने प्रैंक के नाम पर लड़कियों से आपत्तिजनक व्यवहार करने व वीडियो बनाने वाले दो लड़कों को गिरफ्तार किया है।
आपत्तिजनक व्यवहार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कर देते हैं अपलोड
दरअसल, पुलिस को पिछले दिनों कॉलेज की कुछ छात्राओं ने शिकायत की थी कि प्रैंक के नाम पर लड़कियों से आपत्तिजनक व्यवहार कर उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. इसके बाद पुलिस ने दो ऐसे लड़कों को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो प्रैंक के नाम पर कॉलेज के बाहर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते थे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते थे.
लड़कियों की मर्जी के बिना बनाते हैं वीडियो
पुलिस को शिकायत मिली थी कि लड़कियों को रास्ते मे रोककर लड़कियों की मर्जी के बिना उनका वीडियो बनाते थे. पिछले दिनों पुलिस ने कॉलेजों के बाहर एक अभियान भी चलाया था जिसमें कुछ मनचलों को गिरफ्तार किया था।
छात्राओं को जागरूक करने पुलिस चला रही अभियान
पुलिस द्वारा लगातार स्कूल व कॉलेजों में जाकर छात्राओं को जागरूक करने का अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस की महिला टीम को स्कूल व कॉलेजों के बाहर व अंदर सादी वर्दी में तैनात कर मनचलों व प्रैंक के नाम पर अश्लील हरकत करने वाले व छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वालों को सबक सिखाया जा सके।