तखतपुर। काम खत्म कर वापस घर जा रहे अधेड़ की अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत(death ) हो गई। वहीं पीछे बैठे साथ गंभीर रूप से घायल हो गया। जूनापारा चौकी(junapara chowki ) ने शिकायत दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक लोरमी निवासी गंगाराम अहिरवार पिता रिघ्धुराम (46) अपने साथी ईश्वरी ध्रुव के साथ स्कूटी क्रमांक सीजी 09 जेई 0884 से बिलासपुर (bilaspur )काम खत्म कर वापस गांव जा रहा था। तभी ओंगनपाठ के पास पहुंचा ही था कि सामने की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन (vehicle )के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। इससे गंगाराम अहिरवार की सिर सहित अन्य हिस्सें में गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे साथ ईश्वरी ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार स्वास्थ्य(health ) केंद्र में चल रहा है।
पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना(road accident )
छत्तीसगढ़(chattisgarh ) के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं।
इन कारणों से हो रहे हादसे(reason road accident )
समीक्षा में यह भी पाया गया कि ज्यादातर सड़क हादसे खराब सड़कें(road ) होना, गलत पार्किंग, ओव्हर लोड़िंग, गलत दिशा में गाड़ी चलाना, नशे में वाहन चलाना, लापरवाही(careless ) से गाड़ी चलाना, हिट एंड रन, वाहन चलाते समय मोबाइल(mobile ) का इस्तेमाल करना, सड़क में मवेशी और गाड़ी में लाइट की कमी होने के कारण हुए हैं।