Ind vs SL 2nd T20I . रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम मेहमान श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में जीत दर्ज करके आज सीरीज में अपराजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों देशों के बीच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से ये मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस मैच पर बारिश का साया है और संभावना ये भी जताई जा रही है कि बरसात की वजह से मैच का मजा खराब हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक धर्मशाला में बारिश की 58 फीसदी संभावना है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्रा चहल।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरित असलांका, जेनिथ लियानागे, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, लाहिरु कुमारा।
Also Read : नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गया था आरोपी, कई दिनों तक करता रहा दुष्कर्म, अब गिरफ्तार
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में बड़ी पारी खेल कर आत्मविश्वास हासिल कर लिया है। उन्होंने पहले मैच में रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी करके टीम को बेहद मजबूत शुरुआत दी थी और उस मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की बेस्ट पारी भी खेली थी। वहीं कप्तान रोहित भी अच्छी लय में दिख रहे हैं तो वहीं कोहली की जगह बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी से कमाल कर दिया था।