अमेठी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां लगातार जनसभाओं के माध्यम से अपन पार्टी का प्रचार कर रही हैं। इस बीच कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर विधानसभा में जनता को संबोधित करने पहुंचे।
राहुल गाँधी के जगदीशपुर आगमन पर वहां की चुनावी जिम्मेदारी संभाल रहे रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर ने उनका भव्य स्वागत किया। उत्तर प्रदेश चुनाव में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता लगातार सक्रीय हैं। महापौर एजाज़ ढेबर ने जगदीशपुर से पहले शाहजहांपुर में भी चुनावी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई थी जिसके बाद उन्हें अन्य क्षेत्रों की जिम्मेदारियां भी दी जा रही है।
Also Read : खाद का कोटा कटवाने वाली भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे किसान – कांग्रेस
राहुल गांधी ने अमेठी के संदर्भ में बताते हुए छत्तीसगढ़ मॉडल की जमकर तारीफ की। राहुल ने कहा की ‘अमेठी के लिए जो सपना मैंने देखा वो छत्तीसगढ़ में सरकार ने पूरा किया है। किसानों का जीवन बदला है, कर्ज माफ़ी की है, 2,500 रुपये क्विंटल में धान-गेंहू की खरीदी कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है।’