Raipur News :डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय (Dr. Radhabai Government New Girls College), रायपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (national science day)का आयोजन छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आज इस साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल (seminar hall)में किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलका श्रीवास्तव (Principal of the college Dr. Alka Srivastava)की अध्यक्षता में एवं डॉ अंजलि अवधिया(Dr. Anjali Awadiya), प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, भौतिक विज्ञान विभाग, शा ना स्ना महाविद्यालय , रायपुर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का प्रारंभ संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा स्वागत वंदना से प्रारंभ हुआ। प्राचार्य ने अपने उदबोधन में वैज्ञानिक अभिवृति के विकास पर बल दिया।
read more :Raipur News :खाद का कोटा कटवाने वाली भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे किसान – कांग्रेस
मुख्य अतिथि डॉ अवधिया ने संवहनीय जीवन एवं विज्ञान का महत्व विषय पर अपना व्यख्यान दिया।इस अवसर क्रीड़ा अधिकारी रेबेका बेन के साथ नृत्य विभाग की छात्राओं ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया।पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं उपस्तिथ थी।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम रितिका शर्मा एवं द्वितीय स्थान प्रीति साहू का रहा। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शहीद राजीव पांडेय शासकीय महाविद्यालय के छात्र गगन यदुवंशी का रहा। महाविद्यालय की ही छात्राएं द्वितीय स्थान पर गायत्री एवं तृतीय कृति रही।वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय क्या ऑनलाइन शिक्षा पारंपरिक शिक्षा से बेहतर था। प्रथम स्थान दुर्गा कॉलेज के सौम्य मिश्रा का, दूसरा स्थान राहुल देवांगन छत्तीसगढ़ महाविद्यालय का रहा। पूजालि पटले तृतीय रहीं।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दुर्ग कन्या महाविद्यालय की छात्रा गीतिका साहू, एवं द्वितीय स्थान पर आशुतोष सोनी और बादल पाटिल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा का रहा। तृतीय स्थान पाटणकर कॉलेज दुर्ग की छात्रा को मिला।निबंध प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की गई थी। प्रथम रितिक, द्वितीय माधुरी और तृतीय जागृति रहीं।सभी छात्र छात्राओं को प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार राशि प्रदान की।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्तिथ थे।कार्यक्रम संचालन डॉ श्वेता अग्निवंशी, सह समन्वयक, विज्ञान दिवस कार्यक्रम एवं धन्यवाद ज्ञापन अतुल त्रिवेदी समन्वयक विज्ञान दिवस कार्यक्रम ने किया।