यूक्रे( ukraine) में फंसे भारतीयों की वापसी अब शुरू कर दी गई है। रोमानिया से भारत का पहला विमान उड़ान भरने को तैयार है। ये सब इसलिए हो पा रहा है क्योंकि अब फिर पश्चिमी यूक्रेन के Lviv और Chernivtsi में विदेश मंत्रालय (foreign minister) कैंप सक्रिय हो गए हैं।
यूक्रेन में अभी 20 हजार के करीब भारतीय फंसे हुए हैं। इस लिस्ट में कई तो वो छात्र हैं जो वहां पर पढ़ने गए थे।कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां पर मेडिकल के छात्र बंकरों में छिपने को मजबूर हैं। इसी वजह से अब भारत सरकार(india government) की तरफ से रेस्क्यू मिशन को तेज किया जा रहा है।कल पीएम मोदी ने भी पुतिन से फोन पर बातचीत के दौरान ये मुद्दा उठाया था।उन्होंने कहा था कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा उनकी सरकार के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता( importantance) है।अब उस बातचीत के बाद आज रेस्क्यू (rescue) काम शुरू कर दिया गया है। छात्रों की पहली खेप रवाना कर दी गई है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मिशन में और ज्यादा तेजी आने वाली है. विदेश मंत्रालय ने भी आश्वासन दिया है कि सभी फंसे भारतीयों की सफल वतन वापसी करवाई जाएगी।
आज एयर इंडिया की चार फ्लाइट ( flight)
आज यूक्रेन के लिए एयर इंडिया की चार फ्लाइट संचालित होने जा रही हैं।इस कड़ी में दो फ्लाइटें तो दिल्ली से Bucharest के लिए रवाना होंगी, वहीं एक फ्लाइट( flight) Budapest जाएगी और एक मुंबई से Bucharest के लिए रवाना की जाएगी।