“बस्तर हितेषी मुद्दो पर संघर्ष की राह में ,बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के हुए 2 वर्ष पूरे – नवनीत चांद।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- (मुक्ति मोर्चा) बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने ,बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा द्वारा बस्तर हितेषी मुद्दों पर मुक्ति मोर्चा के 2 वर्ष पूर्ण होने पर बस्तर की जनता के प्रति प्यार स्नेह आशीर्वाद देने हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ,बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा का गठन विगत 2 वर्ष पूर्व इसलिए किया गया था। कि बस्तर हितेषी मुद्दों पर संघर्ष को एक नया आयाम दिया जा सके।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा द्वारा विगत 2 वर्ष के सफर में बस्तर जिले एवं अन्य जिले से जुड़े हुए लगभग 40 जनता से जुड़े अधिकार स्वरूप मांगों को सड़क पर उतर कर राज्य सरकार व जिला प्रशासन के समक्ष संघर्ष करने के फल स्वरुप बस्तर की जनता के हक में फैसले दिलवा सफलता से जुड़े मील के पत्थर स्थापित किए हैं।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस पर ,(हम से भी है बस्तर)सम्मान से नवाजे जाएंगे, क्षेत्र की आम दिखने वाली खास हस्तियां, अस्पतालों में होगा फल वितरण – नवनीत चांद
मुक्ति मोर्चा का एकमात्र उद्देश्य है। कि बस्तर के प्रत्येक निवासी की जन हितेषी समस्याओं मूलभूत आवश्यकताओं मैं सकारात्मक पहल करने हेतु संघर्ष करे, वही बस्तर में जुड़ा स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार जैसे अन्य सभी आवश्यकताओं पर बस्तर की जनता के साथ संघर्ष कर राज्य सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों इस दिशा में सकारात्मक पहल करने हेतु ललक जगाने का प्रयास किया जाना है।
मुक्ति मोर्चा 2 वर्षो में बना, बस्तर की जन जन की समस्याओं के समाधान के लिए बना बुलंद आवाज, बस्तर हितेषी मुद्दो पर संघर्ष ही, एक मात्र लक्ष्य – मुक्ति मोर्चा
इसी तारतम्य में मुक्ति मोर्चा के द्वितीय वर्षगांठ के शुभ अवसर पर हमसे भी है बस्तर सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बस्तर क्षेत्र के आम कहलाए जाने वाले खास हस्तियों का सम्मान बस्तर हितेषी मुद्दों में लगातार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के योगदान के लिए दीया जाना तय किया गया है साथ ही साथ बस्तर के वास्तविक अधिकार के लिए लगातार अपनी कलम से बस्तर वासियों की आवाज बुलंद करने वाले पत्रकार भाइयों का भी सम्मान कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित है मुक्ति मोर्चा के द्वितीय वर्ष के अवसर पर जिला ब्लॉक के सभी सम्माननीय पदाधि-कारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बस्तर जिला अस्पताल में जाकर इलाज रथ मरीजों का हालचाल जान फल वितरण का कार्यक्रम किया जाना है।