रायपुर। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग (Russia-Ukraine War) का आज चौथा दिन है। बीते तीन दिनों के दौरान यूक्रेन (Ukraine) में रूस (Russia) ने जैसी तबाही मचाई है, उससे पूरा यूक्रेन बुरी तरह हिल गया है, बावजूद उसके संघर्ष लगातार जारी है। इस बीच भारत (India) के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों (Indians) की वापसी है, जिसके लिए इंतजाम भारत सरकार (Government of India) कर रही है। बड़ी तादाद में भारतीय नागरिकों (Indians) की वापसी हो चुकी है, लेकिन अब भी काफी संख्या में लोग वहां फंसे हुए हैं।
सीएम बघेल ने की घोषणा
बता दें कि इस भयानक संकट में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोग भी फंसे हुए हैं। भारत सरकार (Government of India) की मदद से सभी भारतीयों को वापस लाने अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इस संकट की घड़ी में एक बार फिर संवेदनशीलता का परिचय दिया है। उन्होंने यू्क्रेन (Ukraine) के विभिन्न शहरों से आ रहे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के विद्यार्थियों की वापसी का पूरा खर्च राज्य सरकार के द्वारा वहन करने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने शनिवार देर रात इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा, यूक्रेन से अपने निजी खर्चें से छत्तीसगढ़ लौटने वाले छात्रों और नागरिकों के खर्च का वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी।
यूक्रेन में युद्ध की वजह से निर्मित संकट के कारण छत्तीसगढ़ के जो भी नागरिक स्वयं खर्च पर वापस आएंगे, उस खर्च की भरपाई राज्य सरकार करेगी।
हम अपने नागरिकों की सकुशल वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हर देशवासी की वापसी के प्रयासों में हम केंद्र सरकार के साथ हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 26, 2022
मुख्यमंत्री ने यूक्रेन से आ रहे विद्यार्थियों और दूसरे नागरिकों की छत्तीसगढ़ तक आने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अधिकारी दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों पर ही इंतजाम करने की तैयारी में हैं। विद्यार्थियों और दूसरे नागरिकों की सकुशल घर वापसी के लिए दिल्ली में छत्तीसगढ़ के नोडल अधिकारी के साथ ही इस कार्य से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को वापसी की यात्रा के लिए आवश्यक निर्देश भेज दिए गए हैं।
President Volodymyr Zelenskiy said Kyiv remained under Ukrainian control as Russian forces renewed their assault, pounding the capital and other cities with artillery and cruise missiles https://t.co/qGfZN8huI2 pic.twitter.com/m5xHdrpBjp
— Reuters (@Reuters) February 26, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक दिन पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बात की है। विदेश मंत्री ने उन्हं बताया कि छात्रों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से निकाल कर हवाई मार्ग से वापस लाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बच्चे भी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबकी चिंता है कि बच्चों की जल्द से जल्द वापसी हो।