Russia-Ukraine War : रूस के लगातार हमलों (Russian Attack) से यूक्रेन के हालात बदतर होते जा रहे हैं, हालांकि यूक्रेन (Ukraine) अब तक रूस के हमलों से सहमा नहीं है और सीना तानकर संघर्ष कर रहा है। इस बीच अमेरिका (America) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) को एक प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने अमेरिका के प्रस्ताव को ठुकराते हुए दो टूक कहा है कि ‘इस जंग (Russia-Ukraine War) में देना है तो गोला—बारूद और असलहा देकर साथ दें, बेवजह की सलाह ना दें।’
दरअसल, अमेरिका ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) को राजधानी कीव से निकलने के लिए वाहन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि उन्हें लड़ने के लिए गोला-बारूद चाहिए न कि “वहां से जाने के लिए वाहन।” जेलेंस्की ने रूस के आक्रमण से अपने देश को बचाने के लिए लड़ने का संकल्प भी लिया।
उन्होंने यूक्रेन (Ukraine) के लोगों से कहा कि राजधानी अब भी उनके नियंत्रण में है और देश की सेनाओं ने सफलतापूर्वक शत्रु सेना को जवाब दिया है। ब्रिटेन में यूक्रेन के दूतावास के अनुसार, जेलेंस्की ने अमेरिका से कहा, “लड़ाई यहां हो रही है। मुझे गोला-बारूद चाहिए न कि सलाह…’’ दूतावास के ट्वीट का हवाला देते हुए शनिवार को सीएनएन की खबर में कहा गया, “यूक्रेन के लोगों को अपने राष्ट्रपति पर गर्व है।”
“मैं यहीं हूं, हमने हथियार नहीं डाले हैं
जेलेंस्की ने शनिवार को एक वीडियो में कहा कि फर्जी खबरों पर ध्यान न दें और वह अब भी कीव में हैं। उन्होंने कहा, “मैं यहीं हूं, हमने हथियार नहीं डाले हैं। हम अपने देश की रक्षा करेंगे क्योंकि सत्य हमारा हथियार है और हमारा सच यह है कि यह हमारी जमीन है, हमारा देश है, हमारे बच्चे हैं और हम इन सबकी रक्षा करेंगे।” जेलेंस्की ने कहा, “मैं आपसे यही कहना चाहता हूं। यूक्रेन की जय हो।” अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बृहस्पतिवार को कहा था कि जेलेंस्की रूस का प्रमुख निशाना हैं।
Не вірте фейкам. pic.twitter.com/wiLqmCuz1p
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 26, 2022