लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कल यानी 28 फरवरी को स्कोडा ऑटो इंडिया Skoda Slavia को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, कल कंपनी इसका 1.0 TSI वैरिएंट लॉन्च करेगी, इसके बाद 3 मार्च 2022 को 1.5 TSI वैरिएंट को भारतीय बाजार में उतारेगी। Skoda Slavia लॉन्च होने के पहले काफी प्यार मिल रहा है, जिसका ताजा उदाहरण स्लाविया की 4,000 प्री-लॉन्चिंग बुकिंग है। कंपनी ने जागरण से एक्सक्लूजिव बातचीत में बताया कि कल लॉन्च होने वाली 1.0 TSI वैरिएंट 18.5 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज देगी।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डॉयरेक्टर जैक हॉलिस ने बताया कि 2022 Skoda Slavia को लॉन्चिंग के पहले ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फरवरी में सेडान अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले ही देश भर के विभिन्न डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है। Skoda Slavia की कीमतों की घोषणा होने और लॉन्चिंग से पहले ही 4 हजार कारों को बुकिंग मिल चुकी है। सबसे खास बात ये है कि अभी तक किसी ग्राहक ने अपनी बुकिंग कैंसिल नहीं की है।
फीचर्स- इस नई सेडान को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। आपको याद दिला दें कि यह वही प्लेटफॉर्म है, जिस पर बनाई गयी Kushaq को ग्राहकों ने बेहद पसंद किया है। Skoda Slavia को तीन वेरिएंट्स Active, Ambition और Style में उतारा जायेगा। डैशबोर्ड डिज़ाइन, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टू-स्पोक स्टेयरिंग व्हील इस गाड़ी को और भी प्रीमियम बनाते हैं।
इंजन
Skoda Slavia को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। पहला 1.0-litre पेट्रोल इंजन, जोकि110 hp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।वहीं दूसरा इंजन है 1.5-litre, four-cylinder TSI है, जोकि 150 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है। ऑटोमेटिक के चाह रखने वालो के लिए six-speed torque convertor और seven-speed DSG गियरबॉक्स दिया गया है।
कीमत- कीमत के बारे में पुछे जाने पर कंपनी के ब्रांड निदेशक ने कहा कि स्कोडा ऑटो बिल्ड, फन-टू-ड्राइव सेडान के लिए जाना जाता है। हम स्लाविया की कीमत उसके एसयूवी समकक्षों की तुलना में थोड़ी रख रहे हैं।