Vastu Tips : क्या आप भी मानते हैं वास्तु(Vastu) को ? अगर आप मानते हैं तो आज हम आपको बताने वाले है वास्तु से जुडी कुछ जरुरी जानकारी तो चलिए शुरू करते हैं। क्या आपको पता है कि किस दिशा (Direction)में दुकानों का प्रेवश द्वारा बनवाना चाहिए? जानकार बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व और उत्तर दिशा दोनों ही दिशाएं दुकान का प्रवेश द्वार (Entry Gate)बनवाने के लिए अच्छी मानी जाती है। दिशाओं में पूर्व व उत्तर दिशा (east and north)को शुभ दिशाएं माना जाता है।
also read : Vastu Tips : क्यों दूध का गिरना माना जाता है अशुभ, जानें दूध से जुड़े शुभ-अशुभ बातें
यदि आपकी दुकान पूर्व मुखी है, यानि की आपकी दुकान का प्रवेश द्वार पूर्व दिशा में है तो यह आपके व्यवसाय के लिए बहुत ही अच्छा और लाभ देने वाला होता है। इसके अलावा यदि दुकान की उत्तर दिशा में प्रवेश द्वार हो तो इससे आपकी दुकान के धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी और आपकी दुकान का और आपका नाम पूरे मार्केट में चमकेगा और आपकी प्रतिष्ठा और मान बढ़ेगा। तो अगर आप भी दूकान बनवाना चाहते हैं तो इन बातों को जरूर रखें ध्यान में।