“आवास योजना कार्य में पैसे लेने के मामले में संजय गांधी वार्ड की पार्षद जेल जाने के बजाए पहुंची मेडिकल कॉलेज।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- संजय गांधी वार्ड की पार्षद कोमल सेना जेल की जगह पहुंची डीम्रपाल मेडिकल कॉलेज बताया जा रहा है कि पार्षद कोरोना पॉजिटिव पाई गई है परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले आपने आप को फर्जी तरीके से पॉजिटिव बताने वाले शासकीय कर्मी द्वारा किए गए, हरकत की तर्ज पर ही इस मामले को भी तहरीर दिया जाएगा ?
संजय गांधी वार्ड की 47 महिलाओं को आवास योजना के तहत 25-25 हजार रुपए लेने के बाद ना ही आवास दिलाया और न ही पैसा वापस किया गया, जिसके बाद इस मामले को लेकर वार्ड के लोगों ने शिकायत की, जहां कुछ भी रिपोर्ट दर्ज ना होने पर भाजपा इन वार्ड वासियो के समर्थन में आये, जहां मामला तूल लेता गया।
वार्डवासी और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने साथ मिलकर 25 दिन तक बोधघाट थाने के सामने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन भी किया, एफआईआर दर्ज नही होने के चलते भाजपाईयो की एक टीम राज्यपाल तक इसकी शिकायत की,
लेकिन जेल जाने से पहले ही पार्षद का टेस्ट कराया गया, जहाँ कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला पार्षद को मेकाज भेज दिया गया, वहीं पूरी कार्रवाई के दौरान महिला पुलिस के साथ ही प्रभारी आदि ने अपना टेस्ट कराने के साथ ही सभी को होम आइसुलेट कर दिया गया है।
बताया गया कि संजय गांधी वार्ड की महिला पार्षद कोमल सेना को शनिवार की शाम बोधघाट पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया, देर शाम पार्षद को न्यायालय में पेश किया गया, जहां कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना को बेल नही मिली, महिला पार्षद को जेल ले जाने से पहले चांदनी चौक स्थित कोविड सेंटर में कोरोना टेस्ट कराया गया, जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण पार्षद कोमल को जेल की जगह डीमरपाल मेकाज में भर्ती कर दिया गया,
जहाँ लबें समय के बाद शनिवार को कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।