“जगदलपुर ब्रेकिंग : हाउसिंग बोर्ड कांड का आरोपी अमिताभ पकड़ाया।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- हाउसिंग बोर्ड कांड सनसिटी से सटे हाउसिग बोर्ड में गत १७ फरवरी को मां-बेटे का शव एक मकान से बरामद हुआ था, यह मकान अमिताभ राय का था, घटना के बाद से अमिताभ फरार था, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अमिताभ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घेराबंदी कर उसेे गिरफ्तार कर लिया।
शहर को हिला डालने वाले इस वारदात के बाद से गायब अमिताभ को पकडऩे के लिए एसपी जितेंद्र मीणों के मार्ग निर्देशन में पुलिस की कई टीमें गठित की थीं, इसके अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस अमिताभ के पाए जाने वाले स्थानों पर नजर रखी हुई थी।
पुलिस की जो टीम बिहार गई हुई थी, उसे अमिताभ के बारे में पुख्ता जानकारी मिली, आखिरकार घेराबंदी कर उसेे गिरफ्तार कर लिया, हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, एक दिन बाद उसे लाए जाने की संभावना है।
यह हुई थी घटना।
हाउसिंग बोर्ड के २१ नंबर ब्लॉक के तीसरी मंजिल में मकान नंबर ३८९ में अनु राय व यश राय का शव पाया गया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक १३ फरवरी को इन दोनों की मौत हुई थी, घटनास्थल पर जहर की पुडिय़ा व एक पत्र मिला था, पत्र में अमिताभ ने इसकी जिम्मेदारी अपने पर ली थी, पूरा मामला हाई प्रोफाइल होने के साथ ही बेहद सनस-नीखेज था।
दोनों के बीच प्रेम विवाह हुआ था।
हाउसिंग बोर्ड में कई साल से रहने वाले अमिताभ राय की माली हालत ठीक बताई जा रही थी, घर पर दो वाहन भी हैं, चमेली के माता पिता ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम विवाह हुआ था, अक्सर किसी न किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन होता रहता था।
पर इतनी बड़ी घटना का अंदेशा उन्हें नहीं था, वे कुछ दिनों के अंतराल में चमेली व बच्चे यश से मिलने आया जाया करते थे, चार दिन पहले उन्होंने चमेली के फोन पर काल लगाया था, फोन से लगातार रिंग की आवाज आती थी पर कोई रिसीव नहीं करता था।
तीन चार दिन तक यही नौबत रहने पर वे उनका हाल चाल जानने यहां पहुंचे तब पता चला कि इतनी बड़ी घटना घट गई है, इधर अमिताभ का सेल फोन लगातार स्वीच ऑफ बता रहा है।