“तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का कल होगा शुभारंभ, मंचीय कार्यक्रमों की शुरुआत बस्तरिया फैशन शो से होगी।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का शुभारंभ कल दिनांक एक मार्च को किया जाएगा, यहां आने वाले पर्यटकों के बीच बस्तर की लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए पूरे बस्तर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
मंचीय कार्यक्रमों की शुरुआत बस्तरिया फैशन शो से होगी, स्कूली विद्यार्थी भी बस्तरिया लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पद्मश्री अनुज शर्मा तथा दिलीप षडंगी के कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे, मंगलवार को शास्त्रीय नृत्यांगना भूमिका शाह तथा घुंघरू महाविद्यालय व रास परब सहित जसमीत कौर द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
बुधवार दो मार्च को जगदलपुर की लोक नृत्यांगना हरप्रीत कौर, कत्थक नृत्यांगना श्रुति सरोज, छत्तीसगढ़ी संगीतकार दिलीप षडंगी तथा अंजनी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी, गुरुवार तीन मार्च को पद्मश्री अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ी गीत संगीत तथा निहारिका डोरा द्वारा ओडिय़ा गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।