ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। अमूल दूध (amul milk) खरीदना अब महंगा हो जाएगा। अमूल ने पूरे भारत में दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। अब अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र (Ahmedabad and Saurashtra of Gujarat) के बाजारों में अमूल गोल्ड (amul gold) की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर होगी। वहीं अमूल ताजा 24 रुपये प्रति 500 मिली, और अमुल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 मिली होगी। ये कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी।
गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation) ने एक साल पूरा होने से पहले ही दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। इससे पहले जुलाई 2021 में दूध की कीमत बढ़ाई गई थी। कीमतों में इजाफा अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर लागू होगी। इनमें टी-स्पेशल, सोना, ताजा, शक्ति के अलावा गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं। करीब 7 महीने और 27 दिन के बाद कीमतों में इजाफा किया गया है। कंपनी का कहना है कि उत्पादन लागत में इजाफा कीमतों में वृद्धि का कारण है।