Bank Holidays . मार्च महीने में अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जान लें. March महीने में लगभग आधे दिन यानी 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फरवरी 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in March 2022) की लिस्ट जारी कर दी है.
also read : Raipur news : लाखों रुपयों के साथ 17 जुआरियों की टीम गिरफ्तार, साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई
मार्च में बैंकों की कुल 13 दिन की छुट्टियों (Bank Holidays in February) में 4 छुट्टी रविवार के हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. बता दें कि पूरे देश में 13 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची (Bank Holidays List) के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।
1 मार्च (महाशिवरात्रि)- अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
3 मार्च (लोसार)- गंगटोक में बैंक बंद
4 मार्च (चपचार कुट)- आइजोल में बैंक बंद
6 मार्च (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
12 मार्च (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार
13 मार्च (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
17 मार्च (होलिका दहन)- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद
18 मार्च (होली/धुलेटी/डोल जात्रा)- बेंगलुरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
19 मार्च (होली/याओसांग का दूसरा दिन)- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद
20 मार्च (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
22 मार्च (बिहार दिवस)- पटना में बैंक बंद
26 मार्च (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार
27 मार्च (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश