सदी के महानायक और बॉलीवुड (Bollywood) के लिजेंड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 80 की उम्र में लगातार सक्रिय रहने वालों में से एक हैं। आज भी उनकी आवाज ना केवल भारत बल्कि दुनिया में छाई हुई है, तो इस उम्र में भी वे लगातार काम करने से परहेज नहीं करते हैं। देश में उनके चाहने वालों की तादाद तब भी कम नहीं थी, तो आज भी कम नहीं है। लेकिन बीती रात उन्होंने एक ट्वीट (Tweet) कर अपने चाहने वालों की धड़कनों को तेज कर दिया है।
दरअसल, बीती रात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ‘दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। चिंता हो रही है। उम्मीद है सब ठीक होगा।’ लिखा है। महानायक बच्चन के ट्वीट ने वास्तव में सभी की धड़कनें बढ़ा दी है। अब उनकी तबीयत को लेकर उनके फैंस बेसब्री से सलामती की दुआ लेकर इंतजार में हैं।
T 4205 – heart pumping .. concerned .. and the hope ..🙏❤️
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 27, 2022
फिलहाल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तबीयत को लेकर किसी तरह की पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनके ट्वीट को लेकर लोगों की आशंका स्वाभाविक है, तो चिंता भी जाहिर सी बात है। बीते दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तबीयत को लेकर जिस तरह के हालात निर्मित हुए थे, उसके बाद उनकी सेहत में जल्दी सुधार तो आ गया था और उन्होंने अपने फैंस का अभिवादन भी किया था।
अब इस बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जो ट्वीट किया है, उसे लेकर देशभर में उनके प्रशंसकों की बेसब्री बढ़ती जा रही है। उन्हें अमिताभ बच्चन के सेहत की जहां चिंता हो रही है, तो वे बिग बी के दूसरे ट्वीट का भी इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वे जानना चाहते हैं कि उनकी सेहत कैसी है।