जांजगीर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर (Janjgir) जिले में स्थित प्राचीन शिवरीनारायण (Shivrinarayan) मेला में बीती रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी गई है। अज्ञात हमलावर ने भीड़ का फायदा उठाया और राज देवांगन (Raj Dewangan) पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। इस हमले से बुरी तरह घायल राज को किसी तरह शिवरीनारायण (Shivrinarayan) प्राथमिक चिकित्सालय (Hospital) पहुंचाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर (Bilaspur) रेफर किया गया, पर बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
शरीर पर चाकू से कई वार
मिल रही जानकारी के मुताबिक खरौद गांव का रहने वाला राज देवांगन (Raj Dewangan) रविवार शाम को अपने दोस्तों के साथ मेले में घूमने गया था। वो वहां पर अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था। सभी मेले का आनंद ले रहे थे। मेले में काफी भीड़ थी। उसी दौरान शाम को 7 से 7.30 बजे के बीच भीड़ में से किसी शख्स ने चाकू निकाला और राज (Raj) के शरीर में कई वार किए, जिससे वह वहीं घायल होकर गिर गया। पूरा मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
भीड़ में अज्ञात ने गोदा
घटना के वक्त उसके दोस्त इधर-उधर थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि किसी को ये पता ही नहीं चला कि हमला किसने किया है। हमले में राज बुरी तरह घायल हो गया था। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। राज को तुरंत ही पहले शिवरीनारायण के अस्पताल ले जाया गया था। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर किया गया था। बिलासपुर ले जाने के दौरान ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि उसके शरीर के कई हिस्सों से काफी खून बह चुका था। जिसके चलते उसकी जान चले गई।