महासमुंद।तुंगाव थाना अंतर्गत कोडार लकडी डिपो के पास तेज रफ़्तार कार(high speed car ) ने बाइक को मारी टक्कर, पति,पत्नी और बच्चे घायल( injured), जिस पर मामला दर्ज किया गया है।
Read more : CG सड़क हादसा ब्रेकिंग : दो बाइक की आमने सामने से ज़बरदस्त भिड़ंत… 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत… 3 की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक मोहन लाल साहू ने पुलिस को बताया कि 23 फरवरी 2022 को करीबन 12.00 बजे मोटरसायकल( motorcycle) क्रमांक CG 06 B 8344 में उसकी पत्नि रूकमणी साहू पुत्री नित्या साहू, पुत्र अश्वनी साहू के साथ बैठकर मौसी के घर कोडार (codar)गये थे। शाम करीबन 05.00 बजे वापस आते समय कोडार लकडी डिपो के पास NH53 रोड में पीछे से कार क्रमांक CG 06 GV 3929 का चालक द्वारा अपनी कार को तेज व लापरवाहीपूर्वक को चलाते हुए मोटरसायकल को ठोकर (hit)मार दिया।
पति- पत्नी समेत बच्चा घायल ( injured)
टक्कर मारने से उसके बांये पैर, बांए हाथ की कोहनी एवं पत्नि रूकमणी के बांए पैर के घुटना, पिन्डली, बाएं हाथ के बांह, पीठ, दाहिना आंख के पास तथा पुत्री नित्या के दाहिना पैर के घुटना, दाहिना हाथ के कोहनी, बांये आंख के पास चोट लगा है एवं पुत्र अश्वनी साहू को चोट नहीं लगा है। घटना को रोड ( road)में आने जाने वाले लोग देखे हैं।
इन वजह से हो रहे हादसे ( accident reason)
सड़क हादसो( road accident) अधिकांश मामलों में एक समानता यह देखने को मिलती है कि मरने वालों की खुद की लापरवाही ज्यादा होती है। बिना हेलमेट, तेज रफ्तार और शराब पीक(drunk )र वाहन चलाने के चलते वे हादसों(accident ) का शिकार होते हैं। वहीं कुछ मामलों में भारी वाहनों और चार पहिया वाहन चालकों की लापरवाही के चलते हादसे हुए हैं और उसमें लोगों की जान गई है।