छत्तीसगढ़ chhattisgarh के बेमेतरा bemetra जिले से एक खबर सामने आई है। जिले के ACB की टीम ने SDM कार्यालय के एक बाबू को रिश्वत bribe लेते पकड़ा है।
also read : CG BREAKING NEWS : 4 महिलाओं समेत 19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बताया जा रहा है कि आरोपी बाबू किसान से जमीन डायवर्सन के लिए 1 लाख रूपये की मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत किसान ने ACB में कर दी थी। पूरा घटनाक्रम बेमेतरा जिला bemetra district के साजा तहसील कार्यायल Tehsil Office का है। बताया जा रहा है कि यहां हनी सिंह कश्यप honey singh kashyap एसडीएम के बाबू के पद पर कार्यरत है। बताया जा रहा है कि बाबू एक किसान के जमीन के डायवर्सन के लिए 1 लाख रूपये की मांग कर रहा था। किसान ने अधिकारी के नाम पर मांगे जा रहे इस रिश्वत bribe की शिकायत ACB में कर दी थी।
also read : CG BREAKING NEWS : 4 महिलाओं समेत 19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
जिसके बाद सारे मामले की जांच करने के बाद 50 हजार रूपये में सौंदा तय किया गया।आज एसीबी ACB team की टीम ने किसान को पैसा देकर एसडीएम कार्यायल Tehsil Office के बाबू के पास भेजा गया। जहां जमीन डायवर्सन के नाम पर 50 हजार की रिश्वत लेते हनी सिंह कश्यप को ACB की टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। ACB की इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मचा गया है। वही अधिकारी इस पूरे प्रकरण में कुछ भी बोलने सेे बच रहे है।