भिलाई। शनिवार की अर्धरात्रि सेक्टर 4 के सड़क नंबर 8 ब्लाक 3 में निवासरत महिला के घर में अचानक पथराव होने से पूरा परिवार दहशत में है। इसकी रिपोर्ट लिखाने के बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से वह हताश है, और आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (senior superintendent of police) सहित एएसपी सिटी को शिकायती पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की।
सेक्टर 4 में निवासरत प्रभा पाठक ने ग्रैंड न्यूज से चर्चा करते हुए बताया कि पूर्व पार्षद निर्मला नायडु की दबंगई से वह त्रस्त हो चुकी है। इससे पूर्व भी वह पुलिस महानिरिक्षक को शिकायत की थी उसके बाद माफीनामा लिखकर पुनर्रावृत्ति न करने की लिखित पत्र देकर मामले को सुललझा ली थी। उक्त नेत्री भिलाई इस्पात संयंत्र के कई मकानों पर कब्जा कर उसे किराए पर चढ़ा रखा है और अपनी दबंगई से वह मोहल्ले में आतंक का साम्राज्य स्थापित कर रखी है. प्रभा पाठक ने कहा कि उसके गुर्गे पथराव कर दहशत पूर्ण माहौल निर्मित कर रखी है। वह अपने पुत्र के साथ रहती है। भट्टी थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने ग्रैंड न्यूज से कहा कि दोनों पड़ोसी महिलाओं के बीच का मामला है। जांच की जा रही है।