झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसायटी (JRHMS) ने आयुष मेडिकल ऑफिसर(mediacal officer ), पंचकर्म आयुष एमओ, पंचकर्म आयुष तकनीशियन, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक लेखा प्रबंधक, डेंटल सर्जन, डेंटल हाइजीनिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑफिशियल वेबसाइट(official website ) jrhms.jharkhand.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
read more : Govt Job : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन
ज़रूरी तारीखे (important dates )
- आवेदन की शुरुआती तारीख : 23 फरवरी 2022
- आवेदन की आखिरी तारीख : 14 मार्च 2022
इन पदों पर होगी भर्ती (total post )
आयुष मेडिकल ऑफिसर के 323ब्लॉक
प्रोग्राम मैनेजर के 21ब्लॉक
अकाउंट्स मैनेजर के 18
दंत चिकित्सक84
डेंटल हाइजीनिस्ट66
दंत चिकित्सा सहायक160
ओटी तकनीशियन74
सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधक34
पैरामेडिकल वर्कर और अन्य पद361कुल पदों की संख्या -1141
आयु सीमा (age limit )
सामान्य – 35 वर्ष
ईडब्ल्यूएस – 35 वर्ष
ओबीसी (बीसी-I और बीसी-द्वितीय) – 37 वर्ष
महिला अनारक्षित – 38 वर्ष
एसटी / एससी – 40 वर्ष
योग्यता (qualification )
- सिटी अर्बन हेल्थ मैनेजर एम एंड ई और एमआईएस – सांख्यिकी/जनसांख्यिकी/अर्थशास्त्र या सूचना प्रौद्योगिकी में बीई/बी.टेक या कंप्यूटर एप्लीकेशन / मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (विशेषज्ञता) होनी चाहिए।
- सिटी एकाउंट्स ऑफिसर-एनयूएचएम- इंटर सीए/इंटर आईसीडब्ल्यूए/एम.कॉम/फाइनेंस में एमबीए होना चाहिए।
- सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर NUHM- सोशल वर्क/प्रबंधन (एचआर)/ग्रामीण विकास/अर्थशास्त्र/सांख्यिकी/सार्वजनिक स्वास्थ्य में फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या पीजी डिप्लोमा |(pg diploma )होना चाहिए।
- पब्लिक हेल्थ मैनेजर एनयूएचएम- पब्लिक हेल्थ/ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन/ मैनेजमेंट में पीजी डिग्री/पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
- जिला कुष्ठ सलाहकार एनएलईपी – एमबीबीएस / बीएएमएस / बीएचएमएस होना चाहिए।
- फिजियोथेरेपिस्ट-एनएलईपी- भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी में ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।
- सलाहकार नियमित टीकाकरण राज्य मुख्यालय – एमबीबीएस / एमडी / अस्पताल प्रशासन / सार्वजनिक स्वास्थ्य / सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशासन में पोस्ट ग्रेजुएट या एमबीए (अस्पताल प्रशासन) होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करे।