ज्योतिष(astrology ) में नौ ग्रहों और बारह राशियों के महत्व के बारे में बताया गया है। इसका प्रभाव हमारे जीवन(life ) पर पड़ता है। ये ग्रह समय-समय पर एक राशि से दूसरी राशि में भ्रमण करते रहते हैं। साल 2022 में अप्रैल में शनि(shani ) मकर से कुंभ में जाएंगे और फिर कुंभ से मकर में आएंगे। इस तरह शनि के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी।चलिए जानते है(lets know )
Read more : Shanidev ko kaise kare khush: शनिदेव से डरे नहीं, अपने कर्म सुधारें और इन उपायों को आजमाएं
वृश्चिक (Scorpio)
साल 2022 में वृश्चिक राशि(scorpio ) पर शनि की साढ़े साती का आखिरी चरण चलेगा. जिसके प्रभाव से आलस्य हावी रहेगा। वहीं जुलाई के बाद एक बार फिर से शनि की साढ़े साती के आखिरी चरण में आ जाएंगे। इस दौरान अमूमन सारे काम बनते नजर आएंगे। विवादों से बचकर रहना होगा।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातक 2022 में पूरी तरह से शनि की साढ़े साती से प्रभावित रहने वाले हैं। बना हुआ काम भी बिगड़(spoiled ) जाएगा। हालांकि इस दौरान अधिक मेहनत करना होगा।
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि वाले इस साल शनि की साढ़े साती से कुछ हद तक परेशान(problem ) रहने वाले हैं। हालांकि कुंभ राशि, शनि की मूल त्रिकोण राशि है. ऐसे में इस राशि के लोगों को शनि की साढ़े साती का दुष्प्रभाव नहीं झेलना पड़ेगा।
मीन (Pisces)
अप्रैल में शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती शुरू हो जाएगी। शनि की साढ़े साती के असर से जातकों को मानसिक (mental )चिंता रहेगी। इसके अलावा किसी बात का डर भी बना रहेगा।