![छग हाईकोर्ट कर्मी सहित 6 की सड़क हादसे में मौत, कुल पांच हादसे और सभी बिलासपुर में](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2022/02/accident-e1645163773897.jpg)
दल्लीराजहरा। dalhairajhra भानुप्रतापपुर की मड़ई देख वापस लौट रहे स्कूटी सवार, डौण्डी के अवारी मोड़ में अनियंत्रित accident होकर खाई में जा गिरी है। स्कूटी scooty में तीन लोग सवार थे। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक घायल गंभीर हालत में रायपुर रेफर raipur refer किया गया है।
मामला डौंडी थाना daunde thana क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना शराब के नशे में हुई। स्कूटी में सवार युवक नशे की हालत में थे। जिसके कारण अवारी मोड़ में स्कूटी पत्थर से टकराने से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। डौंडी थाना क्षेत्र के अवारी मोड़ की घटना है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच में जुट गई है।