रायपुर। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार ( sunday)रात पेण्ड्रा(pendra) और अंबिकापुर सहित कुछ उत्तरी जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात और ओले बरसे हैं। पेण्ड्रा रोड के पास कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह धुंध देखी गई है। अब सोमवार को भी मध्य छत्तीसगढ़ (chattisgarh) 8-10 जिलों में बरसात के आसार बन रहे हैं।
मरवाही के पास रुमगा गांव में आकाशीय बिजली गिरी। रात 9 बजे तक बरसात ( rainfall) साथ ओले भी गिरने लगे। करीब 20-25 मिनट तक ओलावृष्टि होती रही। इसकी वजह से कच्चे घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। फसलों को भी ओलों की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है।
Read more : CG Weather News : प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 2 और 3 मार्च को बारिश की संभावना
हल्की बरसात अथवा बूंदाबादी
मौसम विभाग( IMD) ने बताया, अंबिकापुर( ambikapur) में 7.8 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई है। वहीं पेण्ड्रा में 4.4 मिलीमीटर पानी बरसा है। कुछ दूसरे जिलों में भी हल्की बरसात अथवा बूंदाबादी दर्ज हुई है।
इन क्षेत्रों में बरस ( rainfall) हैं बादल
मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया, आज मध्य क्षेत्र के ऊपर बरसने वाले बादल छाए हुए हैं। संभावना है कि रायगढ़,( raigarh) जांजगीर-चांपा, महासमुंद, बिलासपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा और बलौदा बाजार जिलाें में एक-दो स्थानों पर हल्की बरसात हो जाए।
अंडमान सागर ( andaman sagar)के पास एक चक्रवाती घेरा
मौसम विभाग ने बताया है, अभी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के ऊपर पछुवा हवाओं के बीच एक ट्रफ बना हुआ है। इस बीच अंडमान सागर के पास एक चक्रवाती घेरा सक्रिय है। इसके प्रभाव से मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बन सकता है।