सेंट्रल गवर्नमेंट की नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। कैबिनेट सचिवालय ने डिप्टी फील्ड ऑफिसर के 38 पदों पर भर्ती निकाली है।
Read more : Govt Job : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन
ऑफिसियल वेबसाइट ( official website)
जिसके लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी 4 मार्च तक कैबिनेट सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट cabsec.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता(qualification)
अभ्यर्थी को संबंधित भाषा में ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही संबंधित विषय में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर संबंधित भाषा में अच्छी पकड़ होना जरूरी है।
आयु सीमा( age limit)
अभ्यर्थी की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
(कितना होगा वेतन माह) salary
सिलेक्टेड अभ्यर्थी को 44 हजार 900 रुपए सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया ( selection process)
अभ्यर्थी का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिटन एग्जाम में दो पेपर होंगे। यह परीक्षा 4 घंटे की होगी, जिसके लिए कुल 200 अंक तय किए गए हैं। रिटन एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
कैबिनेट सचिवालय में निकली भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी को जरुरी सर्टिफिकेट, दो पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो और डेट ऑफ बर्थ के साथ भेजने होंगे। जिसे पोस्ट बैग नंबर 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली-110003 पर भेजना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cabsec.gov.in/ के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।