ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। विश्व की अग्रणी टेक्नालॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) के 26 वर्षीय बेटे जेन नडेला का निधन हो गया। जेन नडेला को जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी बीमारी (cerebral palsy disease) थी।
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के अनुसार जेन का निधन सोमवार सुबह हुआ। कंपनी ने अपने स्टाफ को मेल कर यह दुखद सूचना दी। 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बनने के बाद से सत्या नडेला ने कंपनी के उत्पादों को डिजाइन करने पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि दिव्यांग उपयोगकर्ताओं को भी बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। इस काम में उन्होंने जेन की सेवा करते हुए मिले अनुभवों का भी सहारा लिया। बयान में कहा गया है कि जेन को संगीत का शौक था।
जेन का अधिकांश वक्त अमेरिका (America) के सिएटल स्थित चिल्ड्रंस हॉस्पिटल (Children’s Hospital in Seattle) में बीता। यहां पिछले साल सत्या नडेला ने जेन नडेला (Jane Nadella) न्यूरो साइंसेस सेंटर (Neuro Sciences Center) की स्थापना की, ताकि मस्तिष्क रोगों (brain diseases) को लेकर एकीकृत शोध किया जा सके। इस अस्पताल के सीईओ जेफ स्परिंग ने अपने संदेश में लिखा कि जेन को संगीत की अच्छी पकड़ थी। उसकी मुस्कान और अपने परिवार और अपने प्रियजनों को उनके द्वारा दी गई खुशी के लिए याद रखा जाएगा।
सेरिब्रल पॉल्सी (cerebral palsy) पीड़ित व्यक्ति के मस्तिष्क के असामान्य विकास या उन हिस्सों को नुकसान पहुंचने के कारण होती है, जिनसे शरीर का संचालन व संतुलन रहता है। इस कारण पीड़ित व्यक्ति मांसपेशियों का सामान्य ढंग से संचालन नहीं कर पाता है। सेरिब्रल पॉल्सी (cerebral palsy) से ग्रस्त बच्चों में मानसिक रोग, सीखने में अक्षमता, देखने, सुनने व बोलने में समस्याएं आती हैं।