रूस-यूक्रेन युद्ध (russia ukraine War) के बीच शेयर बाजार(share market ) की स्थिति थोड़ी दमगडोल है। आज के ऐसे स्टॉक के बारे में बात करेंगे जो महज 6 महीने में दोगुना पैसा करने वाली और बस एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाली कंपनी डुकॉन इन्फ्राटेक्नोलॉजीज़ (Ducon Infratechnologies) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए ‘बोनस शेयर’ देने का ऐलान किया है
आपको बता दे कि 25 फरवरी 2022 को कंपनी की एक बैठक थी जिसमें यह फैसला लिया गया। आपको बता दें कि इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 260 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 6 महीनों(6 month ) में ही 104% का बंपर रिटर्न(return ) दिया है।
read more : MULTIBAGGER STOCK : इस कंपनी के शेयर पर लगाए दांव, हो सकती है मोटी कमाई
जानिए कंपनी के बारे में (details of company )
अब नजर डालते हैं इस कंपनी के इतिहास पर. डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज़, डाइवर्सीफाइड तकनीकों का उपयोग करने वाली एक जीवाश्म ईंधन प्रौद्योगिकी कंपनी (Fossil fuel technology company) है। कंपनी बुनियादी ढांचे, एफजीडी सिस्टम और सामग्री प्रबंधन (FGD systems and material handling) क्षेत्रों में सोल्यूशन (solution )की सुविधा देती है।
अब बोनस शेयर (bonus share )
कंपनी ने अपने निवेशको के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है। बोनस शेयर्स का मतलब है कि कंपनी अपने शेयर को कई हिस्सों में बांटती है। स्टॉक में ज्यादा लिक्विडिटी लाने के लिए कंपनी ऐसा करती है। इससे स्टॉक का प्राइस(stock price ) कम हो जाता है जिससे ज्यादा लोग उसे खरीद सकते हैं. हालांकि, अभी कंपनी के सभी शेयरहोल्डर्स को ये बोनस शेयर मिलेंग। जिसके पास कंपनी का 1 शेयर है, कन्वर्जन के बाद उसके पास 10 शेयर हो जाएंगे। लेकिन, इसी अनुपात में शेयर की कीमत भी कम हो जाएगी।