“समीर खान बने आम आदमी पार्टी जिला बस्तर के नए सदस्य।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- आम आदमी पार्टी ने गांव-गांव में जोरशोर से सदस्यता अभियान शुरु कर दिया है, गांव में आयोजित आप की सदस्यता में क्षेत्र के 60 लोगों ने आप की सदस्यता ली, आम आदमी पार्टी ने 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।
इसके लिए आप ने बस्तर जिले के गांव-गांव में तेजी से सदस्यता अभियान भी चला दिया है, बालिकोंटा व तितिरगांव में आयोजित सदस्यता अभियान में आप के नेता समीर खान ने कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास केवल आप ही कर सकती है, उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बारी-बारी से सत्ता संभाली, लेकिन यहां की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं किया।
जिससे यहां से पलायन बढ़ते गया और यहां के पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार होते गए, दोनों पार्टियों ने राज्य को लूटा है, आज भी दूरस्थ क्षेत्र शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाओं से महरुम हैं, उन्होंने कहा कि ऐसे में आप ही छत्तीसगढ़ के लिए एक विकल्प साबित हो सकती है, आप के छत्तीसगढ़ की सत्ता में आते ही यहां की बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
उन्होंने लोगों से 2023 में पूर्ण बहुमत से आप को छत्तीसगढ़ की सत्ता सौंपने की अपील की, इस मौके पर क्षेत्र के 60 लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की, इसके अलावा बालि-कोंटा, तितीरगाव, गुमाड़वाडा आदि गांवों में भी दर्जनों लोगों ने आप की सदस्यता ली, इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता संजना कश्यप, दिनेश सेठिया, राहुल बघेल मौजूद थे।